तिसरी – गावां मुख्य मार्ग गुमगी गांव के समीप शनिवार की सुबह असंतुलित होकर एक बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद 108 के माध्यम उक्त घायल व्यक्ति को तिसरी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस बाबत बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मो. अनवर और उनकी बेटी अपने घर से महेशमुंडा गिरिडीह से पिहरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच तिसरी गुमगी के मुख्य मार्ग गुमगी के समीप उनकी छोटी बच्ची को झपकी आ गई जिससे बाइक अंसुलित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे मो अनवर गंभीर रूप से घायल हो गया।