बगोदर: जीटी रोड औरा में सड़क दुर्घटना में एक आर्मी जवान, उनकी पत्नी, और साली घायल हो गए। बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बोदरा निवासी आर्मी जवान मिथलेश यादव अपनी साली अनिशा कुमारी को परीक्षा दिलवाने झारखंड कॉलेज डुमरी जा रहे थे, साथ में उनकी पत्नी कुसुम कुमारी भी थीं।
रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से उनकी बुलेट बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कुसुम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि मिथलेश यादव और अनिशा कुमारी को भी चोटें आईं हैं। तीनों को तत्काल बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर के उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया संतोष रजक समेत अन्य स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।