Giridih News: जमुआ मुख्यालय में सोमवार को तीन बजे तक कई युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर तिरंगे को उठाया और सम्मानजनक स्थान पर रखा। यह अभियान पिछले सात वर्षों से जारी है, जिसमें युवा 15 अगस्त और 26 जनवरी के बाद क्षेत्र के विद्यालयों, गांवों, कस्बों और चौक-चौराहों पर जाकर तिरंगे को देखकर उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखते हैं। इन युवाओं का उद्देश्य यह है कि तिरंगा कभी किसी के पैरों तले न कुचला जाए।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बाद अक्सर तिरंगा झंडा सड़कों पर बिखरा हुआ पाया जाता है, जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, क्योंकि तिरंगे का अपमान हमारे वीर शहीदों का अपमान और देश का अपमान माना जाता है। इस संदर्भ में आकाश कुमार साहा, रवि कुमार और प्रवीण कुमार जैसे युवा सक्रिय रहते हैं और सड़क पर पड़े तिरंगे को उठाकर एक सुरक्षित स्थान पर जमा करते हैं, ताकि तिरंगे का सम्मान बना रहे। यह कार्य तिरंगे के प्रति उनकी श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक है।