डुमरी:रामनवमी पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।अध्यक्षता एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने किया जबकि इस दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार जिप अध्यक्ष राकेश महतो प्रमुख यशोदा देवी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सीओ धनंजय गुप्ता इंस्पेक्टर डुमरी
आदिकांत महतो पिरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार सीओ विनय प्रकाश तिग्गा डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार बिजली विभाग के एई स्वरूप बक्शी पिरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूवा मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव हरलाडीह ओपी प्रभारी शशि सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों एवं अखाड़ा समिति के सदस्यों से त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।बैठक में उपस्थित लोगों को अधिकारियों ने पूजा के दौरान सभी को सरकार द्वरा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उसके अनुसार ही त्योहार को मनाने का निर्देश दिया।पूजा के दौरान निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने,किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करने,भड़काऊ नारे नहीं लगाने,डीजे नहीं बजाने,शाम छह बजे तक जुलूस कार्यक्रम का समापन कर देने,एक अखाड़ा जुलूस में एक सौ से लोगों के शामिल नही होने,जुलूस के मिलने वाले स्थान पर हजार से अधिक भीड़ जमा नही होने, सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काओ पोस्ट नही डालने का निर्देश दिया गया।कहा गया कि पुलिस हुड़दंग करने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।किसी तरह की सूचना मिलने पर कोई व्यक्ति कानून को हाथ मे नही लेते हुए पुलिस को इसकी सूचना देंगे ताकि उचित कार्रवाई किया जा सके।वहीं
फुटपाथ का अतिक्रमण करने वालों पर 133 की कार्रवाई की बात कही गई।बताया गया कि अवैध शराब की बिक्री और चुलाई के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाई जाएगी।बैठक में अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो जामतारा के पूर्व मुखिया राजेन्द्र जायसवाल भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडे जिप सदस्य दिनेश महतो,डुमरचन्द महतो,रामकिशोर शरण कैलाश पंडित,किरण देवी,विवेक कुमार,प्रकाशचंद मेहता, फलजीत महतो,पंकज महतो,खेमलाल महतो,डोमन मिस्त्री,दुलारचन्द महतो,जगरनाथ ठाकुर,दौलत तुरी, कन्हैया विश्वकर्मा,भुनेश्वर रविदास,मिथुन जायसवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।