रेलवे अब युवाओं को नौकरियों का सुनहरे अवसर प्रदान कर रही है। पहले 10वीं और 12वीं के उम्मीदवारों के लिए ट्रेड में एप्रेंटिस की 2438 पद पर भर्ती निकली थी अब जूनियर इंजीनियर समेत अन्य 7951 पदों की भर्ती का ऐलान कर दिया है।
जी हां, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर समेत अन्य 7951 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। वहीं, अंतिम तारीख 29 अगस्त तय की गई है। यदि आप इच्छुक उम्मीदवार है तो ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा / डिग्री या बीएससी की योग्यता होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 36 साल है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी।