पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह स्थित रेलवे पटरी गुरुवार सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव पुलिस नें बरामद किया।पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।बताया गया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह खुट्टा फुटबॉल मैदान के पीछे रेलवे ओवर ब्रिज के पास अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा गया।बाद में इसकी सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सब्बीर आलम की दी गई।सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम घटना स्थल पर पहुंचे।इसी बीच आस पास के गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए।जिसके बाद मृतक की पहचान तेलोडीह पंचायत के खुट्टा के असलम अंसारी के रूप में की गई।इधर मुखिया प्रतिनिधि ने इसकी सूचना पचम्बा थाना को दे दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचीं और जाँच पड़ताल शुरू की।यहां जमा हुए लोगों द्वारा अंदाजा लगाया गया कि बुधवार रात 9-10 बजे जो ट्रेन गुजरती है। उसी वक्त यह घटना घटी होगी।इधर परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि मृतक ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।ईसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं और उसकी पत्नी दिव्यांग है।मृतक के माता पिता भी नही है।यह अपने ससुराल के पास ही रहता था।घटना से मृतक के परीजन का रो रोकर बुरा हाल है।