सोमवार को गांवा प्रखंड के भेलवा -खंडौत (बादीडीह)गांव में दो रिश्तेदारो के बीच वर्षों से दुरागमन को लेकर चल रहे विवाद को राष्ट्रीय यादव सेना के द्वारा अमरदीप निराला की अध्यक्षता में सुलझाया गया। बता दें कि लडकी के पिता चेतलाल यादव ने आवेदन देकर संगठन से न्याय की गुहार लगाया था कि मेरी बेटी की दुरागमन वर्षों से टाला जा रहा है।सोमवार को राष्ट्रीय यादव सेना के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दोनों पक्षों को नोटिस देकर बुलाया गया और दोनों संबंधियों को समझा बुझाकर मामले को निपटाकर लडकी को पंचायत से ही ससुराल विदा किया गया। इस मामले को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ राष्ट्रीय यादव सेना की गांव के लोगों के द्वारा खुब सराहना की जा रही है।
इस पंचायत में प्रदेश कमिटी सदस्य अमरदीप निराला , कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रखंड सचिव मिथलेश यादव , पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव , सुनिल यादव,राजेश यादव, सिकंदर यादव, आशोक यादव, लक्ष्मी यादव समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।