गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नं. 16 के नगीना सिंह रोड में श्री श्री 108 श्री महावीर सह शिव सःपरिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा निकाली गयी। बताया गया की 22/01/22 को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश, 23/01/22 को मूर्तियों का क्रम कुटी अधिवास, एवं 24/01/22 महास्नान, न्यास, प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। मौके पर वार्ड नं. 16 के वार्ड पार्षद सुमित कुमार, विकास, अविनाश, आकाश, गोपाल, तुषार, अमित, अमन, सागर के साथ वार्ड के अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।










