रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने पंचायत के लोकल एवं पंचायत कमिटी साथियों के साथ प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार कि देर शाम बैठक की गई l बैठक में नए सदस्यों की भर्ती, नवनीकरण एवं पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई।बैठक में बतौर पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंझने प्रधान अजित कुमार चौधरी एवं संचालन इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने किया।
बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीना मुश्किल – राजकुमार यादव
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है l केंद्र की मोदी सरकार का जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे। देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से जनता त्राहिमाम हो चुकी है। ये सबका विश्वास के नारे के साथ विश्वासघात है। बेतहाशा बढ़ते अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ इस डम्मी सरकार को उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है। आगामी 17 जुलाई प्रखंड सम्मेलन के बाद भाकपा माले जनता के जन समस्याओं के ऊपर खरा उतरेगी।
मौक़े पर पंचायत सचिव नारायण यादव,उमेश यादव,विजय चौधरी,संजय चौधरी,जागेश्वर यादव,हलीम खान,मसुधन साव,बाटुल सिंह,प्रसादी यादव,अनिल यादव,शशि यादव,रणधीर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे l