तिसरी – बकरीद त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु मंगलवार को गावां अंचल तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी के नेतृत्व में तिसरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चन्दौरी , पलमरुआ , गोलगो ,तिसरी ,गुमगी ककनी और सिंघो गाव में फ्लैग मार्च निकाल कर जगह जगह पर रुक रुक कर लोगो से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण त्योहार को मनाये और एक दूसरे के बीच खुशियां बाटे । किसी भी आपत्तिजनक पशु का बध न करे अन्यथा जिन लोगो का नाम चिन्हित होगा उन सभी के बिरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद , सब इंस्पेक्टर साधन कुमार समेत दर्जनों पुलिस जवान शामील थे ।


