Giridih News: आम बागान सिहोडीह में पहली बार लगे दुर्गा पूजा मेले में लोगो ने शनिवार रात 2 बजे तक जमकर मेले का लुत्फ उठाया। ज्ञात हो कि श्री माँ दुर्गा पुजा समिति के द्वारा सिहोडीह आम बागान में पहली बार माता की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना की जा रही है। साथ ही यहां पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसमे तारामाची, ब्रेक डांस, नाव से लेकर बच्चों के लिए जंपिंग, झूला इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है इसके साथ खाने पीने के लिए भी तरह तरह के स्टाल लगाए गए हैं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने की भी दुकाने लगाई गई है जहां लोग जमकर मेले का आनंद ले रहे हैं। यह मेला 14 तारीख तक रहने वाला है