पचम्बा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में विशेष रूप से आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खालखो, डीएसपी संजय राणा, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद आदि नें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों को झारखंड सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात बरतने की सलाह दी।
अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खालखो ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मोहर्रम में किसी भी अखाड़ा समिति को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है साथ ही साथ कहीं भी कोई मंच या पंडाल बनाने की भी मनाही की गई है।
डीएसपी संजय राणा ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान सभी लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें खासकर मोबाइल के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें बल्कि पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने परिवार के बीच ही मनाएं और जहां कहीं भी भीड़ इकट्ठा हो उसे रोके और स्वयं भी भीड़ में ना जाएं।
गिरिडीह अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम जनता भी कोरोना का शिकार हो रही है। ऐसी परिस्थिति में सरकार ने सावधानी वश जो निर्देश दिया है उसके आलोक में सभी लोग निर्देशों का पालन करें तभी हमारा जिला संक्रमण मुक्त रह सकता है।