गांवां प्रखंड स्थित पसनौर में सोमवार की देर शाम बारिश से एक दंपति का घर गिर गया। बता दें कि पसनौर निवासी सोनी देवी पति पुनपुन राजवंशी का सोमवार की देर शाम बारिश से एल्बेस्टर का घर गिर गया। घर गिर जाने से उक्त लोगों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। पुनपुन राजवंशी का पूरा परिवार फिलहाल दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नहीं है, जिससे वह घर बना सके। कुछ पैसा था भी वह उसी घर में बनाने के दौरान लगा दिया। उन्होंने स्थानीय मुखिया और बीडीओ से अंबेडकर आवास निर्माण की मांग की है।