भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को बरवाडीह स्थित वार्ड नंबर 32 में पानी समस्या को लेकर इलाके का जायजा लिया गया।यहां भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा व इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमेटी सदस्य उज्जवल साव की अगुवाई में माले की टीम जनता का हाल चाल लेने पहुँचीं।बताया गया कि लगभग सभी इलाको में पानी सुबह शाम नहीं आती है।खास कर गाजी नगर में एक साल से पानी नहीं आता है। बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात करने पर उनसे सिर्फ अब तक आश्वासन ही मिला है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। माले नेताओं ने स्थानीय लोगों से इसके लिए आंदोलन की तैयारी करने का आह्वान किया।