त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ अपने क्षेत्रों में मतदाता को लुभाने में जुट गए हैं।
इसी कड़ी में गांडेय प्रखंड के बदगुंदा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार खुर्शीदा बिबी भी चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप को लेकर अपने क्षेत्र में मतदाताओं को घर घर जा कर जानकारी देने में जुट गईं हैं।
बातचीत के दौरान मुखिया प्रत्याशी खुर्शीदा बिबी ने बताया कि पूर्व में इनके पती बदगुंदा पंचायत कि मुखिया रहकर जो कार्य किये हैं उन्हीं कार्यों में से जो बाकी रह गया है। पंचायत के उन अधुरे कार्य को ये सबसे पहले पुरा करने कि कोशिश करेंगीं।
कहा कि जात पात से उठकर निस्वार्थ भाव से सभी वर्गो के साथ मिलकर इन्होंने पहले भी विकास कार्य किया हैं और आगे भी अगर इन्हें मौका मिलता है तो निश्चित रूप से ये बेहतर ढंग से ग्रामीण विकास के कार्यों को अंजाम देंगीं।