त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि सरगर्मी गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हो गई है।
प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में मतदाता को लुभाने में जुट गए हैं।
इधर गांडेय प्रखंड के जिप सदस्य भाग संख्या 46 के प्रत्याशी सनवर जहाँ उम्मीदवार हैं।
जिनका चुनाव चिन्ह टोर्च छाप को लेकर अपने क्षेत्र में मतदाताओं को घर घर जा कर जानकारी देने में जुट गए हैं।
बातचीत के दौरान प्रत्याशी के पति रिजवानुल हौदा ने बताया कि पिछले दस वर्षो तक जिप सदस्य पद में रहकर विकास कर रही थी आगे जो अधुरे कार्य हैं उसे निश्चित रूप से पुरा करने की कोशिश रहेगी।
कहा कि जात पात से उठकर निस्वार्थ भाव से सभी वर्गो के साथ मिलकर कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।
इस दौरान मतदाताओं से मिल जुल कर अपने पक्ष में वोट करने को लेकर जुटे हैं।