रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां स्थित मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में मातृ वंदना सप्ताह को लेकर सेविका गुलशन आरा के नेतृत्व में गुरूवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध सेविका गुलशन आरा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत पोषण क्षेत्र के किशोर बालिकाओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि एक सितंबर से तीस सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह के तहत लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूक किया ज रहा है। वहीं गावां स्थित रवानी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका संयुक्ता देवी के अगुवाई में योग शिविर का आयोजन कर किशोर बालिकाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए योग कराया गया व योग के प्रति उन्हें प्रेरित किया गया।
मौके पर कुंती देवी, तमन्ना प्रवीण, नुसरत प्रवीण समेत कई लोग मौजूद थे।












