रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के खेसनरो में शुक्रवार की सुबह एक पागल कुत्ते के काटने से एक बच्चा जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों उसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ला कर प्राथमिक उपचार कराया।
इस संबंध में बताया गया कि 13 वर्षीय खेसनरो निवासी मंटू कुमार पिता धनेश्वर प्रसाद घर के पास स्थित स्कूल के सामने खेल रहा था तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह जख्मी हो गया। उक्त बच्चे को डॉ काजिम खान ने एंटी रेबीज़ इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया।












