पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार ,28 जुलाई को मनु भाखर ने भारत को निशानेबाजी में कांस्य पदक जीताकर पदक का खाता खोल दिया है। अब सबकी निगाहें अर्जुन बाबुता पर टिकी हुई है , क्या अर्जुन दिला सकेंगे भारत को दूसरा पदक?
अर्जुन बाबुता मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। बाबुता ने 60 शॉट की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे।
भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। बाबुता ने 60 शॉट की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे। टॉप-8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार (29 जुलाई) को होगा।