शीतलपुर में शुक्रवार की दोपहर चूल्हा जलाने के दौरान एक वृद्ध महिला झुलस गई। समय रहते इसे इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल लाया गया।जहां इसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी पिंकु रवानी की माँ उषा देवी चूल्हा जलाने के लिए घर के बाहर आँगन में गई थी।यहां चूल्हा जलाने के क्रम में उनकी साड़ी चूल्हे मे आग लग गई। जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई।इसके चीखने चिल्लाने की आवाज जब बेटा पिंकु रवानी ने सुना तो यह दोड़ कर मां के समीप पहुंचा और आज बुझाकर इसे तुरंत ही इलाज के सदर अस्पताल लाया।जहां फिलहाल इसका इलाज चल रहा है।