नया वर्ष 2024 की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है,कोहरे ने इलाकों को धुंध से ढंक लिया। विभिन्न स्थानों चौक चौराहों पर बच्चे बूढ़े नोजवान अलाव तापते नजर आए,वहीं पचम्बा थाना क्षेत्र में सडकों पर वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा,मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 1 से 3 जनवरी तक बारिश होने की भी सम्भावना जताई गयी है,कोहरे के कारण शर्दी एंव शीतल हवा का दौर जारी है,तो वहीं कोहरा के कारण ट्रेनों की परिचालन में बाधाएं आयी है जिसे सलैया स्टेशन के समीप देखने को मिला जहां ट्रेन की रफ्तार बिल्कुल थमी हुई देखी गयी,तो वहीं यात्रियों का भी संख्या में कमी देखी गयी,इसी को लेकर तेलोडीह मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष शब्बीर आलम ने नव वर्ष की सुभकामनाएँ देते हुए घने कोहरे में ठंड को लेकर क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है,साथ ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सह बिस्सूत्री उपाध्यक्ष सह जीप प्रतिनिधि अनवर अंसारी ने भी बच्चे बड़े बुजुर्गों को शीतलहरी ठंढ में घरों में रहने की अपील करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।