नव वर्ष पर टुंडी रोड का वाटरफॉल, खंडोली जलाशय क्रिश्चियन हिल समेत तमाम पर्यटक स्थल पूरी तरह से गुलजार रहे।सुबह से ही इन इलाकों में भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुटी और तमाम लोगों ने नए साल का जश्न दिल खोल कर मनाया। दरअसल कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से लोग खुलकर अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पाए थे। हालांकि कोविड-19 का कहर अभी जारी है ।

लेकिन गिरिडीह में नाम मात्र के केसेस हैं इस वजह से लोग इस बार भारी संख्या में घरों से बाहर निकले और नए साल का जश्न मनाया। खंडोली में लोगों ने वोटिंग का भी जमकर लुत्फ उठाया।
वही खानपान के साथ पार्क में घूमते हुए तफरीह का आनंद लिया। इधर कमोबेश वाटरफॉल का भी यही हाल था। यहां भी भारी संख्या में लोगों ने खान पान के साथ प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठाया। इधर बोड़ो के समीप क्रिश्चियन हिल में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे और नए साल के उमंग उत्साह में गोते लगाते हुए वनभोज का आनंद लिया और एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी।