गिरिडीह कॉलेज,गिरिडीह में एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों से Academic Bank Credit में अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करने को कहा गया है। इस जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह एकाउंट फ्री है और साथ ही यह एकाउंट सभी विद्यार्थियों के व्यक्तिगत डेटा पढ़ाई की स्थिति, परीक्षा की स्थिति, Registration और छात्रवृति के Registration आदि की सूचना स्टोर रखेगी। साथ ही यह भी बताया गया कि सभी छात्र / छात्राओं को इसे अपने Registered मोबाइल no. से Registration करना होगा ।
