नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है।बताया गया की सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस बल को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत करमगढ़ा-तेसफुली रोड के बीच सड़क के किनारे 20-20 kg के चार शक्तिशाली आईडी बम को छिपा कर रखा रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर डिफ्यूज करवा दिया।