चाईबासा के खूंटपानी प्रखंड में बीते मंगलवार को उनचुड़ी गाँव में नाबालिक की निर्मम हत्या और बलात्कार कर घटना को अंजाम दिया गया।उस नाबालिक बच्ची की आत्मा को शांति के लिए बुधवार देर शाम खूंटपानी प्रखंड पन्ड्रासाली चौक पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया,और 2 मिनट का मौन रखा गया।हत्यारा को फांसी की सजा और न्याय की मांग झरखण्ड सरकार से की गई।कहा गया कि जबतक न्याय नही मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।प्रखंड के ग्रमीण जनताओं ने एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया इस तरह के हत्या कुछ असामाजिक तत्वों के लड़कों के द्वारा हो रही है,प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा असमाजिक तत्वों वाले गंजड़ी
लड़कों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जायेगा।और सभी पंचायतों में जागरूक अभियान चलाया जायगा।और लोगों को भी जागरूक किया जायेगा,उपस्थित जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,उप प्रमुख सरिता दोंगो,मटकोबेडा पंचायत मुखिया माधुरी हेम्बरम,भोया पंचायत मुखिया राकेश बनसिंग,रुईडी पंचायत मुखिया मालती तियू,बड़ागुंटिया पंचायत मुखिया हरिचरण हेम्बरम,चिरु पंचायत समिति समुली कुई,समाज सेवी रामचंद्र गोप, बिरसा तियू,बिरसिंग हेम्बरम,समचंद मछुवा,गंगाराम,और प्रखंड के ग्रामीण जनताओं उपस्थित थे।