ढोल बाजों के साथ पहुंचे कई प्रत्याशी
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को मुखिया व वार्ड सदस्य के नामांकण में भारी भीड़ देखी गयी। मुखिया के लिए कुल 40 व वार्ड के लिए 171 प्रत्याशियों ने अपना नामांकण करवाया। मुखिया पद के लिए बिरने से राजकुमार यादव, प्रदीप पासवान,गावां से यशवंत सिंह, रेखा देवी,नीमाडीह से दिनेश यादव,आरती देवी रिंकी देवी, पसनौर से प्रेमलता देवी,अजय साव,अमतरो से मीना देवी पिहरा पूर्वी से शकुंतला देवी व सुनिता देवी व शकुंतला देवी के नाम प्रमुख हैं।