रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के विभिन्न – विभिन्न क्षेत्रों में जनता की जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले ने बुधवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम में बतौर धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। वहीं गावां प्रखंड अंतर्गत पसनौर पंचायत के अम्बासखूआ में विगत दिनों एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी।क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर उनको ढाढस बंधाया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं और हमारी पार्टी भाकपा माले 365 दिन 24 घंटे हमेशा आपके हर सुख दुःख की घड़ी में साथ खड़ा रहेगी।