रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत नीमाडीह पंचायत के बघजन्त गांव निवासी नारायण भुला के दो पुत्र को विगत दिनों मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई थी।
सुचना पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उनके आवास पहुंच कर मृतक के परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को ढाढस बं धाय। कहा कि परिवार में कोई भी कमाऊ व्यक्ति नहीं है, एक मिट्टी का रूम है, जिसमें सभी परिवार किसी तरह रह रहे हैं।
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव ने कहा कि नारायण भुला मेहनत-मजदूरी एवं खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। बीते रोज मधुमक्खियों के काटने से उनके दोनों बेटों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार होने के बावजूद भी इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया है। कहा कि मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से मांग करता हूँ कि ऐसे दलित भुमिहीन गरीब मृतक के परिवारों को तत्काल अंबेडकर अवास तथा आपदा राहत कोष से 5 लाख मुआवजा दिया जाए एवं जो भी सरकारी लाभ हो दिया जाऐ। ताकि रहने के लिए एक छत मिल सके।भ्रष्टाचार के कारण ऐसे गरीबों को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रही है। आदि ऐसे गरीब गुरुबो के प्रति ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो भाकपा माले पूरे प्रखंड में ऐसे गरीब परिवारों का सूची तैयार करेगी और गरीब असहाय के हक व अधिकार एवं न्याय के लिए गावां प्रखंड मुख्यालय का चक्का जाम करेगी।












