देश का नामचीन स्टील ब्रांड मोंगिया स्टील के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है।इस बाबत कंपनी की ओर से गिरिडीह साइबर थाने में आवेदन देकर कुछ लोगों के खिलाफ मोंगिया टीएमटी बार बेच कर धोखाधड़ी करने,मोंगिया स्टील के असली होने का दावा करने वाले जाली दस्तावेज पेश करने समेत अन्य मामलो को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।