दिसोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जामा से झामुमो विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इसे लेकर झारखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गया है। उन्होंने अपने पत्र में किसी साजिश के रचे जाने की बात कही है।लोकसभा चुनाव से पहले इस खबर ने जेएमएम टीम को तगड़ा झटका दिया।अपने इस्तीफा में सीता ने लिखा है कि उनके पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं।लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने पार्टी और परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब ने उन्हें अलग-थलग कर दिया है।उन्होंने अपने ससुर व पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के लिए लिखा कि बाबा ने सभी को एकजुट रखने का काफी प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।इन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची जा रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी और इस परिवार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।फिलहाल इस खबर में झारखंड की सियासत में भूचाल ला दिया है।अब देखना होगा आगे इस मामले में क्या कुछ होता है।