भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज का कार्यक्रम लोकल फ़ॉर भोकल पर था,जिसमे आज गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बरमसिया में कुम्हार के द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सोच देशी पद्दति पर जोर देने को कहा है, इससे जहाँ देशवासियों को रोजगार उपलब्ध होगा,वही हमारी देश की संस्कृति और सभ्यता भी आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी अहमियत मालूम रहेगा। एक और जहां लोग विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर देश की अर्थव्यवस्था में अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालने का काम कर रहे हैं,जिससे देश मे जमा विदेशी मुद्रा अन्य देशों में चली जाती है,अगर वहीं हम देशवासी स्थानीय लोगो के द्वारा निर्मित वस्तुएं, जैसे खादी का कपड़ा,बांस और बेत की बनी फर्नीचर, मिट्टी से निर्मित बर्तन एवम अन्य वैसी वस्तुएं जिसका हमलोग अपने दैनिक जीवन मे व्यवहार में लाते है का उपयोग करने का प्रयास करे।इन सब चीजों से निर्मित वस्तुओं से हमारे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव भी नही पड़ता है, वही वैसी विदेशी वस्तुएं जो ज्यादा लाभ कमाने और ग्राहकों को सस्ती दर पर उप्लब्ध कराने के चलते कई प्रकार के हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका असर धीरे धीरे हमारे शरीर पर पड़ता है, खास कर हमारे नौनिहालों पर उसका ज्यादा असर पड़ता है।इसलिए हम आज इस सेवा सप्ताह पखवाड़ा में लोगो से अपील करते हैं कि आप जहां तक हो सके स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करने का प्रयास करे,जिससे आप भी अपने देश की अर्थव्यवस्था में एक अहम भागीदार बन सके।वहीं इससे वृहत रोजगार का भी सृजन होगा।इस क्रम में ज़िलामहामंत्री ने कुम्हार के चाक पर बर्तन बनाने का प्रयास किया और कुम्हार के द्वारा निर्मित दिया को खरीदने का काम किया।इस अवसर पर ज़िलामहामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा,ज़िलाउपाध्यक्ष संजय सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संत कुमार लल्लू, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष छोटू खान,दीपक स्वर्णकार,वीरेन्द्र वर्मा,रंजन सिन्हा,अनूप सिन्हा, संजीत सिंह,पप्पू,नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा,सिंकू सिन्हा,गोबिंद तुरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।












