सामाजिक कार्यकर्ता व सिटी न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर मोहम्मद चांद ने सोमवार को ईद के मौके पर मोहनपुर व आसपास के जरूरतमंदों एवं शुभचिंतकों के बीच सेवईयों का वितरण किया।मौके पर इन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद के साथ सेवइयाँ उपलब्ध करवाई।इस क्रम में बलखंजो मोहनपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर इन्होंने जरूरतमंदों को चिन्हित किया। बाद में लोगों के बीच सेवईयों के पैकेट को बांटा। सेवई के पैकेट पाकर लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे।मौके पर मोहम्मद शाहरुख ,मोहम्मद वीरू, मोहम्मद शमीम, मरगूब, नियाजी,नफीस, राजन समेत कई लोगों ने वितरण में इनका सहयोग कर रहे थे।