गावां प्रखंड के विष्णीटीकर पंचायत के बूथ संख्या 216 में मुखिया चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों के बीच जोर की टक्कर हो गई है जिसमें मुखिया प्रत्याशी शांति देवी के पुत्र दयानंद यादव को चोटें आईं। वहीं सूचना मिलने के बाद एएसपी एवम पुलिस बल के जवान बूथ पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करवा कर एक घंटे में पुनः चुनाव शुरू करवाए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैजनाथ यादव एवम उनके पुत्र दयानंद यादव ने बताया कि बूथ में मुखिया प्रत्याशी आरती देवी के समर्थन में बोकस वोट डाले जा रहे थे जिसका वे विरोध किए। विरोध करने के बाद आरती देवी के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया जिसमें वे घायल हो गए और इसी बीच मतपेटी में स्याही भी फेंक दिया।
वहीं मुखिया प्रत्याशी आरती देवी के समर्थक दिनेश कुमार ने बताया कि सभी लोग अपने मर्जी से आरती देवी को वोट दे रहे थे और उनके पक्ष में बढ़ते मतदान को देखते हुए बैजनाथ यादव एवं उनके पुत्र दयानंद यादव द्वारा हो हंगामा किया जाने लगा और जब उसे रोकने गए तो मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ने मिलकर मतपेटी में भी स्याही फेंक दिया।










