मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा की ओर से रविवार को कुटिया रोड के युवा भवन में सत्र 2022-23 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।यहां अध्यक्ष धीरज जैन सचिव अभिषेक छापरिया कोषाध्यक्ष रोहित रुंगटा को सत्र 2021-22 के अध्यक्ष नीलकमल भरतिया सचिव अमित बाछुका ने अपना पद स्थानांतरित किया और पूर्व अध्यक्ष संजय भुदोलिया ने सभी को शपथ दिलाई ।
इसके पश्चात नए सत्र 2022-23 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। एवम एक आम सभा का भी आयोजन किया गया।मौके पर
राकेश मोदी,
बांके बिहारी शर्मा,
संजय भुदोलिया,
रोहित जालान,
कन्हैया अग्रवाल,
चंदन केडिया,
रवि अग्रवाल,
इत्यादि उपस्थित थे