बेंगाबाद और गांडेय के बॉर्डर पर मोहनडीह रशनजोरी,समेत कई गांवो में शुक्रवार की शाम को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जोरदार विरोध हुआ। असल में अन्नपूर्णा देवी लोक सभा चुनाव को लेकर प्रत्यासी के रूप में अपने जनसंपर्क अभियान में इन गांवो में पहुंची थी। यहां पहुंचते ही ग्रामीण भड़क गए और विकास का कार्य नहीं होने का हवाला देकर इनका जोरदार विरोध किया। उनके साथ गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा समेत कई भाजपाई भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने ईनसे कहा कि बीते 5 साल में इस इलाके में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। ऐसे में आपको वोट मांगने का अधिकार नहीं है। हालांकि भाजपाइयों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद मंत्री को यहां से निकलना पड़ा।