गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ निवासी सरयू यादव पिता स्व युगल यादव उम्र 31 वर्ष को गुरुवार की सुबह मधुमक्खी काटने से गंभीर हो गया। घायल व्यक्ति सरयू यादव ने बताया कि सेरुआ नदी में ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने मुझ पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर हो गया। जिसके बाद वह इलाज करवाने के लिए गावां सीएचसी पहुँचे जहां डॉ काजिम खान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।










