तिसरी प्रखंड में प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को पहले दिन प्रखंड में कुल 10 लोग ने पर्चा दाखिल किया जिसमें मुखिया पद के लिए 4 अपनी क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं प्रखंड क्षेत्र से कुल 6 वार्ड सदस्य ने अपना पर्चा दाखिल किया ।मुखिया पद के लिए गड़कुरा पंचायत से बिरेन्द्र राय,खिजुरी पंचायत से बसंती टुडू और खरखरी पंचायत से दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।गड़कुड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बीरेंद्र राय ने कहा की में हमेशा जनता के बीच सुख दुख के साथ रहा हूं। जनता इस बार मुझे मुखिया प्रतिनिधि के रूप में देखे में हमेशा जनता की समस्याओं को दूर करेंगे।मेरा पहला प्राथमिकता वृद्धा पेंशन करवाना रहेगा।और कोई भी सरकारी योजनाओं की काम पहले मेरे पंचायत के सदस्य रहेंगे
खीजूरी पंचायत के बासंती टुडू ने कहा पहले मेरा प्राथमिकता गरीबों की समस्याओं को दूर करने की रहेगी अंचलाधिकारी असीम बड़ा मुखिया पद के लिए बनाए गए सारे कोशनग पर नजर रखे हुए हैं ।दूसरी और प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति वार्ड सदस्य के सारे विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए हैं ।
पंचायत चुनाव नॉमिनेशन को लेकर प्रत्याशी के हुजूम लगी हुई है।और नारे भी खूब लग रहे है । इधर पुरा विधि व्यवस्था को शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रसाशन तैनात देखें।वही इतना भारी गर्मी में प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बरामदा में पंखा नही चलने से लोगो ने नराजगी जाहिर किया।नॉमिनेशन में विडिओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, बीईईओ जमालउद्दीन अंसारी, एई राजीव कुमार, अमित राम,सीआइ नरेश सिन्हा,जेई,पंचायत सेवक सहित पुलिस कर्मी मुखिया,वार्ड सदस्य को नामांकन कराने में जुटे हुए थे।