बुधवार की देर रात गावां तिसरी मुख्य पथ सिंघो गांव के समीप एक डीजे वाहन के द्वारा एक बेलेरो वाहन को पास नहीं देने पर वाहन पर सवार लोगों के द्वार डीजे मालिक राजू विश्वकर्मा के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर गावां पुलिस बोलेरा वाहन को अमतरो पूल पर रोका लेकिन मौके से चमका देर चालक वहां से फरार हो गया जिसके बाद वाहन और उस पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बताया गया की उक्त बोलेरो वाहन पर कहुवाई के लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के डेवटन निवासी राजू विश्वकर्मा अपने चार पहिया वाहन पर डीजे लोड कर किसी शादी समारोह से गावां से आ रहा था इसी दौरान इसके साथ मारपीट किया गया है।
इधर, मामले को लेकर गावां थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो ओ कॉल ही नहीं उठाए।