प्रभात खबर के अनुसार गिरिडीह के अकदोनीकला पंचायत में एलइडी लाइट खरीदारी में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जहां बाजार मूल्य से तीन गुणा ज्यादा पैसे देकर स्ट्रीट लाइट खरीदी गयी। मिली जानकारी के अनुसार यहां बाजार मूल्य से तीन गुना ज्यादा पर 185 एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद की गयी। स्ट्रीट लाइट की खरीदारी के लिए पंचायत स्तर पर टेबल टेंडर कराया गया था और रामगढ़ की एक कंपनी से सिस्का कंपनी की 72 वाट की एक एलइडी लाइट 7000 रुपये (जीएसटी समेत) की दर से 115 पीस खरीदी गयी। बताया जाता है कि इस लाइट की बाजार में मूल्य मात्र 2294 रूपए है। इसी प्रकार सिस्का कंपनी की 45 वाट की एक एलइडी लाइट 4455 रुपये की दर से 70 पीस खरीदी गयी जबकि यह खुले बाजार में 1350 रुपये में उपलब्ध है।
विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार, एक वित्त वर्ष में 15000 रुपये की सामग्री की खरीदारी वाउचर से, डेढ़ लाख रुपये तक की सामग्री टेबल टेंडर यानी कोटेशन से और डेढ़ लाख रुपये से ऊपर की सामग्री ओपन टेंडर या इ-टेंडर के माध्यम से की जानी है, पर विभागीय निर्देश की अनदेखी कर अकदोनीकला पंचायत में वर्ष 2018-19 में यहां के मुखिया और पंचायत सेवक ने एक ही वित्त वर्ष में 17,66,187 रुपये की एलइडी खरीद ली। भुगतान नौ खंडों में बांटकर किया गया, ताकि गड़बड़ी पकड़ी नहीं जा सके।
तकनीकी जानकारों का कहना है कि एलइडी स्ट्रीट लाइट को जिस तरह फिट किया गया है, उस पर अधिक से अधिक 500 रुपये प्रति लाइट की राशि ही खर्च होगी।