गांडेय मुख्यालय के धोबिया मोड़ के पास अवस्थित पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बहुउद्देशीय सभागार वा एकीकृत खेल परिसर का शिलान्यास मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची कोडरमा लोकसभा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा विधिवत पूजन हवन वा नारियल फोड़कर की गई। इस मौके भव्य रूप से सांसद महोदया का स्वागत किया गया। इस दौरान कई नामचीन नेता, जनप्रतिनिधि वा गणमान्य जन समेत विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाऐं वा सैकड़ों छात्र -छात्राएं मौक़े पर उपस्थित रहें। इसके पश्चात अहिल्यापुर गांव में बगीचा दुर्गा मंडप परिसर स्थित जनसंघ काल के नेता रहें स्वर्गीय कुल्लू हाजरा के प्रतिमा स्थल पर शेड निर्माण कार्य का विधिवत तौर पर शिलान्यास की गई। उसके बाद आगे की कार्यक्रम को लेकर निकल गई।