नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने बुधवार को अपनी टीम के साथ कोलडीहा 20 नंबर बस्ती में पहुंच कर बारिश की वजह से धसे चानक का निरीक्षण किया।मौके पर जायजा लेते हुए निगम की टीम के द्वारा चाणक की नापी की गई और जल्दी क्षतिग्रस्त चाणक में काम लगवा कर इसे दुरुस्त करवाने का आस्वाशन दिया।