बनियाडीह रोड स्थित सोलर प्लांट के समीप सीसीएल गार्ड के ऊपर रविवार देर रात जानलेवा हमला हो गया।घटना में यह बुरी तरह घायल हो गया।
बताया गया की मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी निवासी 35 वर्षीय रिंकु कुमार सिंह रविवार की रात नाईट ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से अपने घर से कोलवरी जा रहा था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा इसपर सोलर प्लांट के पास तलवार से जान लेवा हमला कर दिया गया। जिससे इसके सर पर गंभीर चोट आ गई और यह वही बेहोश हो गया। जिसके बाद सीसीएल से ड्यूटी कर के लौट रहे सीसीएल गार्ड अशोक मंडल ने देखा और पेट्रोलिंग वाहन को तुरंत फ़ोन करके बुलाया। जिसके बाद इसे तुरंत उठा कर इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने इसे राँची रेफर कर दिया।वही घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विनोद रवानी,सीसीएल के जीएम बसव चौधरी,मुफ़स्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुँच गए और जांच पड़ताल की।इस बाबत एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि घटना मे जो लोग शमिल हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर मुफ़स्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो आरोपियों के खोज बिन मे जुट गए है।इधर सीसीएल के जीएम ने बताया कि इस घटना को कोयला और लोहा चोरी करने वालो के द्वारा संभवतः अंजाम दिया गया है।