रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के चरकी स्थित चांदनी चूल्हा पहाड़ी जलस्रोत में चट्टान के बगल से बरामद शव के मामले में नया मोड़ आया है। मामले में मृतक के पिता नित्यानंद तिवारी ने गावां थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार के दिन के ग्यारह बजे मेरे पुत्र 17 वर्षीय उत्तम तिवारी को माल्डा निवासी कुंदन कुमार तिवारी, शक्ति तिवारी, गौरव तिवारी, पलम यादव, परशुराम पंडित एवं दीपक राणा आदि ने मोबाइल फोन पर कॉल करके बुलाया और उसे चरकी जंगल में ले गए। उनलोगों ने मारपीट कर मेरे पुत्र की हत्या कर दी व लाश को नदी के किनारे फेंक दिया। बाद में कुछ पड़ोसियों के सूचना पर मैं वहां गया तो अपने पुत्र को मृत पाया।
गौरतलब है कि रविवार को माल्डा के कुछ युवक पिकनिक मनाने चरकी के चांदनी चूल्हा जलस्रोत के पास गए थे। जहां एक किशोर की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृत किशोर के शरीर के कई भागों में चोट के निशान थे। मुंह से झाग निकल रहा एवं आंख से भी खून निकल रहा था।
इस संबंध में गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।