*रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
भाकपा माले का किसान जन कन्वेंशन सम्पन्न,किसान आंदोलन को तेज करने का आह्वान
तीसरी – तिसरी प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय किसान महासभा,तिसरी के द्वारा किसान जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया l कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किसान महासभ के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड कमिटी सदस्य पिंकेश सिंह एवं संचालन इन्कलाबी नौजवान सभा के प्रखण्ड सचिब धर्मेन्द्र यादव ने किया l
कन्वेंशन के माध्यम से तीनों काले कृषि कानून को रद्द करने, MSP का कानून बनाने, कारपोरेट लूट पर रोक लगाने, वन भूमि और गैर मजुरूवा जमीन गरीबो को पट्टा देने, किसानों को मुफ्त बिजली-पानी-खाद मुहैया कराने, हर प्रखण्ड में मंडी, कोल्ड स्टोरेज बनाने, हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था करने, डीजल पेट्रोल सरसों तेल सहित खाद्यान्नों का दाम कम करने, किसानों की जमीन का ऑनलाइन दाखिल खारिज कैम्प लगाकर करने सहित धान का समर्थन मूल्य ₹3000 करने आदि कई मांग किया गया l
महंगाई के कहर से आम जन कराह रहे हैं- राजकुमार यादव
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देने वाले जवाब दें कि तेल के दाम से ज्यादा टैक्स वसूली क्यों ? यही मोदी विकास माडल है ? *उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता से वादा किया था कि वो मंहगाई कम करके दिखाएंगे, लेकिन हकीकत ये है कि पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं l *उन्होंने कहा कि आनेवाले पंचायत चुनाव में साफ छवि के लोगों को मतदान करें l वैसे जनप्रतिनिधियों को नहीं चुनें जो पेंसन, आवास,मनरेगा,पंचायत के नाम पर गरीबों से मुद्रमोचन करने का काम किया है l पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वैसे जन प्रतिनिधि चुनें जो सच को सच और झूठ को झूठ बोलने का मादा रखता हो l*
कन्वेंशन में प्रखण्ड सचिव जयनारायण यादव,प्रखण्ड कमिटी सदस्य भोला साव, मंटू शर्मा, मुन्ना राणा, सनाउल्लाह अंसारी, उपेंद्र शर्मा, बालेश्वर यादव, लालू राय, राजेन्द्र यादव, बैजू मरांडी,भूषण यादव, त्रिभुवन यादव,मुंद्रिका यादव, राजकुमार यादव, अरविंद यादव, पिन्टू यादव, सुरेश यादव,कौशल यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव,जागो मरांडी,उमेश यादव, मुन्ना गुप्ता, मनोज शर्मा,विनोद यादव, पंकज राउत,आनंदी यादव, मोती यादव, गिरधारी यादव, बाबुलाल यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे l










