भारतीय पञ्चाङ्ग के अनुसार आने वाले 20 दिसम्बर से पुष का महीना सुरु हो रहा है। साथ ही दिसंबर का आधा महीना गुजर चुका है और नए साल का आगाज भी होने ही वाला है। भारत मे लोग पुष के महीने को पिकनिक के त्योहार के रूप में मनाते आए हैं और लंबे इंतजार के बाद पिकनिक का मनोरम महीना बस आने ही वाला है। और लोगों ने इसके स्वागत की भरपूर तैयारी कर रखी होगी। इन्हीं तैयारियों को और ज्यादा मनोरंजक बनाने और आपके पिकनिक और छुट्टियों को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए गिरिडीह का पर्यटन स्थल खंडोली भी लगभग सज धज कर लोगों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। तो जानिए क्या क्या खाश है इस बार खंडोली में –
सबसे पहले अगर आप चार पहिया वाहन लेकर जा रहे हैं तो 24 रुपए का टिकट है। साथ ही प्रति व्यक्ति 14 रुपए का एंट्री चार्ज रखा गया है।

बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, ब्रेक डांस, जंपिंग, टॉयज ट्रेन से लेकर तरह तरह के खिलौनों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी है। इसके अलावा खाने के शौकीन लोगों के लिए तरह तरह के स्टॉल भी सजकर तैयार हैं। इसके साथ ही आप यहां वोटिंग का भी जबरदस्त लुत्फ उठा सकते हैं।