पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पेसराटाड गांव का रहने वाले दुलाल कर्मकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करावाया गया।बताया गया कि दुलाल कर्मकार पिता सूजन कर्मकार बालाजी कोक प्लांट में काम करता था।इसी प्लांट में इसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि यह अपने रूम में 4 लोग रहते थे।बताया गया कि यह तबीयत खराब होने की बात बताकर काम पर नहीं गया।बाकी तीन लोग ड्यूटी पर चले गए। ड्यूटी पर जब उसके रिश्तेदार आए तो वह कमरे की चाबी देकर उसको भेज दिया।लेकिन जब इसका कमरा खोला तो इसका शव कमरे में झूल रहा था। बाद में हो-हल्ला करने पर सभी लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
	    	
                                







                

