चितरखोरो के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं दो लोग घायल हो गए।रविवार को घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरलाडीह भरकट्टा के रहने वाले संजय गुप्ता अपने ससुराल में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था।आज सुबह आइसक्रीम बेचने के लिए घर से निकला इसी बीच चितरखोरों के पास एक मोटरसाइकिल नें इसे धक्का मार दिया।घटना में मौके पर ही संजय गुप्ता की मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल में सवार गोपी विश्वकर्मा व पप्पू विश्वकर्मा को भी चोटे आई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से तीनों को सदर अस्पताल भेजा।जहां चिकित्सकों नें भी संजय को मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। यहां मृतक के परिजनों ने मोटरसाइकिल चालकों से घटना को लेकर मुआवजे की मांग की।