देवरी थाना क्षेत्र स्थित गादीकला गांव में शुक्रवार की सुबह करमा पूजा के लिए बालू लाने गई तीन किशोरियों की मौत डैम में नहाने के दौरान डूबने से हो गई। बताया गया की मृतकों में त्रिभुवन यादव की 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, किशोर यादव की 17 वर्षीय पुत्री रेणु कुमारी और लक्ष्मण स्वर्णकार की 15 वर्षीय पुत्री मुनीता कुमारी थी।
घटना के बाबत बताया जाता है कि तीनों करमा पूजा के लिए बालू उठाने को लेकर गादीकला के ही केलू मारा डैम में नहाने गई थी। इसी दौरान एक के बाद एक तीनों डूबने लगी मौके पर अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद अन्य लोग जुटे, लेकिन तबतक तीनों की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तीनों शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे गांव मातम का माहौल है।
इधर, घटना की सूचना पर देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।












