गावां प्रखंड के सेरूआ में नवमिर्मित देवी मंडप के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरूवार से 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ इस महायज्ञ का शुभारंभ पूरे विधि-विधान से किया गया।
बता दें कि सेरूआ में सार्वजनिक देवी मंडप का नवनिर्माण किया गया, उक्त मंडप में स्थापित देवी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ करवाया जा रहा है।
महायज्ञ का शुभारंभ के दिन 1008 महिलाएं व कन्याएं माथे पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा देवी मंडप स्थित यज्ञ वेदी से शुरू हुआ, जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरांत सकरी नदी पहुंची व गावां काली मंडा पहुंचें जहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। बताया गया पंडित राम रतन शास्त्री व अन्य पंडितों ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में सेरुआ के सकरी नदी में जल भरवाया गया। जिसके बाद वापस शोभा यात्रा यज्ञ वेदी पहुंची, जहां पर कलश स्थापित किया गया।
9 दिवसीय यज्ञ को लेकर ब्यापक तैयारी
इस नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर ब्यापक रूप से तैयारी की गई है। यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने बताया कि यहां प्रतिदिन रात्रि में विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। यज्ञ को लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है, पूरे गांव के लोग उत्साहित होकर और श्रद्धापूर्वक यज्ञ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। पूरे गांव में साज-सज्जा की गई। गलियों में लाइटिंग की व्यस्था दुरूस्त की गई है ताकि रात्रि में प्रवचन सुनने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
यज्ञ के सफल संचालन के लिये यज्ञ कमिटी के भी गठन किया गया है। कमिटी में अध्यक्ष के रूप कैलाश यादव, सचिव के पद पर रामदेव यादव, व कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी लखन मिस्त्री को सौंपी गई है। इसके अलावा कमिटी में भोला मिस्त्री, जितेंद्र यादव, सदानंद यादव, द्वारिका यादव, पिन्टू यादव, बंधु रविदास, अयोध्या यादव, अशोक यादव, आनंदी यादव, गणेश यादव, अरुण मिस्त्री, बीरेंद्र यादव, पवन यादव को बतौर सदस्य स्थान दिया गया है।













