गांडेय के पर्वतपुर पंचायत अंतर्गत सिंहपुर गांव स्थित आदर्श क्लब प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ को लेकर सोमवार सुबह धूमधाम से ढ़ोल-नगाड़ो,गाजे-बाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ भव्य जल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जल कलश शोभा यात्रा में कुल 501 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश उठाया गया था।